सनी लियोनी ने बच्चों की सरोगेट मां को चुकाई थी तगड़ी रकम, बोलीं- उसने घर खरीद लिया

सरोगेसी से जुड़वा बेटों की मां व अभिनेत्री सनी लियोनी ने एक इंटरव्यू में सरोगेसी का खर्च बताया है। सनी ने कहा, "प्रेग्नेंट नहीं होना चाहती थी इसलिए सरोगेसी चुना...हम हर हफ्ते सरोगेट मां को पेमेंट करते थे...उसके पति को पैसे देते थे ताकि वह काम से छुट्टी लेकर सरोगेट की देखभाल कर सके...हमने बहुत पैसे दिए...उसने घर खरीद लिया।"

Load More