सप्ताह के पहले दिन शेयर बाज़ार में दिखी तेज़ी, सेंसेक्स 300+ अंक चढ़ कर हुआ बंद
सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाज़ार में तेज़ी दर्ज की गई। सेंसेक्स 329 अंक चढ़कर 81,635 जबकि निफ्टी 97 अंक की तेज़ी के साथ 24,967 पर बंद हुआ। सेंसेक्स-30 में सूचीबद्ध 22 कपनियां हरे निशान पर बंद हुईं जिसमें सर्वाधिक तेज़ी आईटी कंपनियों के शेयरों में दर्ज की गई। इन्फोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक करीब 3% तक चढ़ें।