सफाई कर्मचारियों ने बीजेपी पार्षद के पति की एमपी के थाने में की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
मध्य प्रदेश के इंदौर में कुछ सफाई कर्मचारियों और उनके रिश्तेदारों ने गुरुवार को राऊ नगरपालिका की बीजेपी पार्षद के पति संदीप चौहान की थाने में पिटाई कर दी जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बकौल पुलिस, चौहान पर एक महिलाकर्मी से दुर्व्यवहार करने का आरोप है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मामला दर्ज कराया है।