सफारी का डिफॉल्ट सर्च इंजन बने रहने के लिए गूगल ने एप्पल को दिए थे ₹1.6 लाख करोड़
गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने एप्पल के सफारी ब्राउज़र में गूगल को डिफॉल्ट सर्च इंजन बनाए रखने के लिए 2022 में एप्पल को $20 बिलियन (₹1.6 लाख करोड़) दिए थे। यह सफारी से गूगल के सर्च रिवेन्यू का 36% हिस्सा था। गूगल के खिलाफ न्याय विभाग के मुकदमे में अमेरिकी अदालत के नए सीलबंद दस्तावेज़ों में इसका खुलासा हुआ।