सब्जी बेचने वाले की बेटी ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में किया ज़िला टॉप
गाजीपुर (यूपी) के लूदर्स कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा गंगा मौर्या ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 96.83% अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया। गंगा ने पूरे प्रदेश में 7वीं रैंक हासिल की है। इस मौके पर स्कूल के टीचर्स ने छात्रा को मिठाई खिलाईं और बधाई दी। गौरतलब है कि छात्रा के पिता सब्जी का कारोबार करते हैं।