सबसे बड़ी खुशी 'अपने स्कूल में सम्मानित होना': बिहार के स्कूल का वीडियो शेयर कर शरण
आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने दलसिंहसराय (बिहार) के सरकारी स्कूल का एक वीडियो शेयर कर ट्वीट किया है, "सबसे बड़ी खुशी 'अपने स्कूल में सम्मानित होना'। ❤️" वहीं, एक यूज़र ने कहा, "सर मैं भी इसी स्कूल से पढ़ा हूं...स्कूल की स्थिति काफी दयनीय है, स्कॉलरशिप...रिज़ल्ट...सब हो जाता है...बस पढ़ाई नहीं होती है। आप कुछ करिए...शायद सुधार आए।"