समांथा ने राज निदिमोरू संग डेटिंग की खबरों के बीच 'मिटा' दी नागा चैतन्य की आखिरी निशानी
फिल्ममेकर राज निदिमोरू संग डेटिंग की खबरों के बीच ऐक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने पूर्व पति नागा चैतन्य की आखिरी निशानी 'मिटा' दी है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में समांथा की पीठ पर बना 'वाईएमसी' टैटू गायब दिखा। यह टैटू उनकी फिल्म 'ये माया चेसावे' का था जिसके सेट पर समांथा-चैतन्य की लव स्टोरी शुरू हुई थी।