समांथा से डेटिंग की अफवाहों के बीच निदिमोरू की पत्नी ने 'कर्म' पर शेयर किया क्रिप्टिक नोट
ऐक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु से निर्देशक राज निदिमोरू के डेटिंग की अफवाहों के बीच उनकी पत्नी श्यामाली डे ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया है। इसमें लिखा है, "समय सब दिखा देता है, कर्म सुधार देता है। ब्रह्मांड विनम्र बनाता है।" इस पोस्ट को सोशल मीडिया यूज़र्स निदिमोरू और समांथा के रिश्ते पर तंज मान रहे हैं।