समय रैना के कमबैक पर बोले रणवीर अलाहबादिया, कहा- पिक्चर अभी बाकी है

'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' शो के विवाद पर यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने फैंस से बातचीत की है। उन्होंने 'क्या आप समय रैना के साथ संपर्क में हो' सवाल के जवाब में कहा, "समय (रैना) वापस आएगा।" उन्होंने कहा, "घटना के बाद हम और भी करीब आ गए हैं...मेरा भाई (समय) पहले से...मीडिया लेजेंड है।" अलाहबादिया ने कहा, "पिक्चर अभी बाकी है।"

Load More