समय से पहले मॉनसून आने के कारण एसी का बाज़ार पड़ा ठंडा, आई 25% गिरावट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल मई में आई असामयिक बारिश और जल्दी आए मॉनसून के कारण एसी और कूलिंग प्रोडक्ट्स की डिमांड में गिरावट आई है। बकौल रिपोर्ट्स, इस साल मई माह में एसी की बिक्री में 10%-15% की गिरावट आई है जबकि भारत के दक्षिण, पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में एसी की बिक्री 20% से 25% तक गिरी है।