सर्दियों व बर्फीली सड़कों पर कार को फिसलने से रोकने वाला ESC फीचर क्या है?

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) एक ऐसा सेफ्टी फीचर है जिसे इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) या डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी) भी कहा जाता है। ईएससी एक कम्प्यूटरीकृत सिस्टम है जो गाड़ी की दिशा पर नज़र रखता है और उसकी तुलना चालक के इच्छित मार्ग से करता है। यह सर्दी के दौरान बर्फीली सड़कों पर गाड़ी को फिसलने से रोकता है।

Load More