सर्वे में हुआ खुलासा, 3 वर्षों में UPI इस्तेमाल करने वाले हर 5 में से 1 परिवार से हुई धोखाधड़ी

'लोकल सर्कल्स' के सर्वे के अनुसार, बीते 3-वर्षों में यूपीआई इस्तेमाल करने वाले हर 5 में से एक परिवार के साथ धोखाधड़ी हुई जिनमें से 51% ने इसकी शिकायत नहीं की। धोखाधड़ी के शिकार लोगों में से 50% ने यूपीआई पिन व सेटिंग हैक होने की बात बताई। सर्वे में देश के 365 ज़िलों के 32,000+ लोगों ने जवाब दिया।

Load More