सरकारी अफसरों पर UP में मधुमक्खियों का हमला, ADM को 500 डंक मारे, CDO ने मिट्टी में छुपाया मुंह

ललितपुर (यूपी) में रविवार को देवगढ़ में जल व्यवस्था का निरीक्षण करने गए अधिकारियों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। एडीएम (नमामि गंगे) राजेश श्रीवास्तव को करीब 500 मधुमक्खियों ने डंक मारे जिन्हें गंभीर हालत में झांसी रेफर किया गया है। बकौल रिपोर्ट्स, मधुमक्खियों से बचने के लिए सीडीओ कमलाकांत ने अपना मुंह मिट्टी में दबा लिया था।

Load More