सरकारी नौकरी वाले से शादी करना चाहती थी प्रेमिका, यूपी में युवक ने मां-बाप की मदद से की हत्या

बिजनौर (यूपी) में युवती की हत्या कर शव नहर में फेंकने के आरोप में एक युवक व उसके माता-पिता को गिरफ्तार किया गया है। बकौल रिपोर्ट्स, 2016 से दोनों का प्रेम-प्रसंग चल रहा था व युवती के सरकारी नौकरी वाले लड़के से शादी करने की शर्त से युवक नाराज़ था। युवती का शव 19-मई को नहर से बरामद हुआ था।

Load More