सरकार के नाम पर '₹21,000 के निवेश पर ₹15 लाख के रिटर्न' का दावा है फर्ज़ी: PIB

पीआईबी ने उस वीडियो को फर्ज़ी बताया है जिसमें सरकार के नाम पर दावा किया जा रहा है कि ₹21,000 के निवेश पर एक माह में ₹15 लाख का रिटर्न मिलेगा। बकौल पीआईबी, वीडियो में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के बयानों को एडिट किया गया है।

Load More