सरकार ने AC के लिए की नई तापमान सीमा की घोषणा

आवास एवं शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को एलान किया कि एयर कंडीशनर (एसी) के लिए नई तापमान सीमा जल्द ही लागू की जाएगी। उन्होंने कहा, "एसी के लिए तापमान मानकीकरण 20°C और 28°C के बीच निर्धारित किया जाएगा यानी हम एसी का तापमान 20°C से नीचे व 28°C से ऊपर नहीं कर पाएंगे।"

Load More