सरकार ने उबर द्वारा 'फास्टर पिकअप' के लिए टिप मांगे जाने पर दिखाई सख्ती, थमाया नोटिस
उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने 'फास्टर पिकअप' के लिए उबर के 'एडवांस टिप' फीचर की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यूज़र्स को एडवांस टिप के भुगतान के लिए विवश करना अनैतिक है। मंत्री ने बताया कि उनके कहने पर केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने इस मामले को देखा और प्राधिकरण ने उबर को नोटिस थमाया है।