सरकार ने दी एअर इंडिया के पायलट के 'मेडे' कॉल व एटीसी के रिस्पॉन्स की पूरी जानकारी

केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने बताया है कि अहमदाबाद में क्रैश हुए विमान के पायलट ने टेक-ऑफ के कुछ सेकेंड बाद दोपहर 1:39 बजे एटीसी को 'मेडे' मतलब 'फुल इमरजेंसी' की सूचना दी थी। मंत्रालय ने कहा, "एटीसी के अनुसार, जब विमान से संपर्क करने की कोशिश की गई तो कोई उत्तर नहीं मिला। 1-मिनट बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।"

Load More