सरकार ने बताया, CISF व CRPF जैसे केंद्रीय सशस्त्र व सुरक्षा बलों में कितने पद हैं खाली
केंद्र सरकार ने बताया है कि 30 अक्टूबर 2024 तक असम राइफल्स में 3,377 पद, सीमा सुरक्षा बल में 12,808 पद और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में 31,782 पद खाली थे। इसके अलावा, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में 33,730 पद, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में 9,861 पद और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में 8,646 पद खाली थे।