सरकार ने माइक्रोसॉफ्ट यूज़र्स के लिए जारी की उच्चस्तर की चेतावनी

सरकार की टीम सीईआरटी-इन ने माइक्रोसॉफ्ट यूज़र्स के लिए उच्चस्तर के खतरे की चेतावनी जारी की है। इससे माइक्रोसॉफ्ट एज, विंडोज़ सर्वर (स्टोरेज कंपोनेंट) और अन्य सॉफ्टवेयर प्रभावित हुए हैं। सीईआरटी-इन ने बताया, "माइक्रोसॉफ्ट के कई प्रोडक्ट कंपोनेंट्स में कई कमियां मिली हैं...इनका फायदा उठाकर अटैकर आर्बिटरी कोड रन करके टार्गेटेड सिस्टम के एक्सेस कंट्रोल को बायपास कर सकता है।"

Load More