सरकार ने योग करते छोटे बच्चे की तस्वीर की शेयर, कहा- बाल योगी बनने की ओर अग्रसर

आयुष मंत्रालय ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करते एक छोटे बच्चे की तस्वीर X पर पोस्ट की। मंत्रालय ने लिखा, "बाल योगी बनने की ओर अग्रसर! इस प्यारे बच्चे ने दिल जीत लिया...छोटी उम्र से ही शुरुआत की, मज़बूत बन रहा है!" एक यूज़र ने लिखा, "एकदम सुखद! यह बाल योगी मासूमियत, संतुलन और खुशी बिखेरता हुआ।"

Load More