सरकार ने शेयर किया 'EMPLOYMENT' का फुल फॉर्म, कहा- इस पर आधारित है बजट
सरकार ने बताया है कि बजट का सार 'EMPLOYMENT' पर आधारित था। E का मतलब रोज़गार और शिक्षा, M का मतलब एमएसएमई, P का मतलब उत्पादकता, L का मतलब भूमि, O का मतलब अवसर, Y का मतलब युवा, M का मतलब मध्यम वर्ग, E का मतलब ऊर्जा सुरक्षा, N का मतलब न्यू जेनरेशन रिफॉर्म्स और T का मतलब टेक्नोलॉजी है।