सरकार ने हेडफोन यूज़र्स के लिए जारी की उच्च गंभीरता वाले खतरे की चेतावनी

भारत सरकार के CERT-In ने Airoha Systems-on-Chip (SoCs) वाले ब्लूटूथ हेडफोन के सभी यूज़र्स के लिए उच्च गंभीरता वाले खतरे की चेतावनी जारी की है। CERT-In ने कहा कि Airoha SoCs में कई खामियां हैं जो अटैकर्स को ब्लूटूथ के ज़रिए हेडफोन पर पूरी तरह कब्ज़ा करने और ऑडियो को सुनने या उसमें हेरफेर करने की अनुमति दे सकती हैं।

Load More