सरकारी बस के अंदर ओडिशा में अश्लील हरकतें करता दिखा कपल, लोगों ने की कार्रवाई की मांग
ओडिशा में सीआरयूटी की बस में अश्लील हरकतें करते एक कपल का वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने कपल की आलोचना की है। वहीं, कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने पुलिस और अधिकारियों को टैग कर कपल के खिलाफ 'सख्त' कार्रवाई की मांग की है। एक ऑनलाइन यूज़र ने वीडियो पर कहा, "सार्वजनिक तौर पर...ऐसी हरकतें करना अपराध है।"