सर्वाधिक मोबाइल स्पीड के मामले में दुनिया के शीर्ष 10 देश कौनसे हैं?

ऊकला की अप्रैल के लिए जारी की गई ग्लोबल स्पीड टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर 189.98 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड के साथ मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में कतर पहले स्थान पर है। कतर के बाद यूएई, मकाउ (एसएआर), कुवैत, नॉर्वे, डेनमार्क, बहरीन, दक्षिण कोरिया, चीन का स्थान है। भारत का इस सूची में 60वां स्थान है।

Load More