सलमान में दम है तो बचा ले, गाना लिखने वाले पर एक महीने में होगा ऐक्शन: धमकी देने वाला

अभिनेता सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर गाने को लेकर मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को धमकी भरा मेसेज भेजा गया है। इसमें गाना लिखने वाले के खिलाफ 'एक महीने में ऐक्शन' की बात कही गई है। कहा गया है कि गाना लिखने वाला 'अब और गाने नहीं लिख पाएगा' और 'सलमान में दम है तो उसे बचा ले'।

Load More