सलवार फटी थी या जानवर खा गए आंखें? टीचर मनीषा केस में तीसरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार

भिवानी (हरियाणा) की 19-वर्षीय टीचर मनीषा की रहस्यमयी मौत के मामले में अब दिल्ली एम्स की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है। भिवानी सिविल अस्पताल की रिपोर्ट में गला रेतकर हत्या जबकि रोहतक पीजीआई में ज़हर खाने से मौत की बात सामने आई थी। रिपोर्ट्स में सलवार फटे होने और जानवर द्वारा उसकी आंखें खाए जाने की बात कही गई थी।

Load More