सलवार सूट और टी-शर्ट पहन कर गए दंपति को दिल्ली के रेस्टोरेंट में नहीं मिला प्रवेश
पीतमपुरा (दिल्ली) स्थित एक रेस्टोरेंट में दंपति को सलवार सूट और टी-शर्ट पहनने के कारण प्रवेश देने से मना कर दिया गया है। दंपति ने बताया, "हमारे सामने कम कपड़ों में आने वाले लोगों को रेस्टोरेंट में जाने दिया गया। रेस्टोरेंट कर्मियों ने (हमसे) कहा कि भारतीय परिधान की अनुमति नहीं है। प्रबंधक अजय राणा ने हमारी काफी बेइज्ज़ती की।"