सस्ता लोन पड़ सकता है महंगा! जानिए पर्सनल लोन के 6 छिपे खर्च जो EMI से भी हैं भारी
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, पर्सनल लोन लेते समय प्रोसेसिंग फीस, लेट पेमेंट, फोरक्लोज़र, अनचाही इंश्योरेंस और जीएसटी जैसे छिपे हुए चार्ज को ध्यान में रखना चाहिए। प्रोसेसिंग फीस 1-3% तक होती है और यह लोन मिलने से पहले ही काट ली जाती है। लेट पेमेंट पर ₹500-₹1,000 तक फाइन लग सकता है और क्रेडिट स्कोर भी गिर सकता है।