सही समय आने पर निजी तौर पर इस पर चर्चा करूंगा: चिड़िया वाले पोस्ट पर शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने चिड़िया वाले पोस्ट को लेकर कहा है, "सही समय आने पर उसपर निजी तौर पर चर्चा करूंगा।" गौरतलब है, उन्होंने हाल में एक पोस्ट किया था, "उड़ने के लिए इजाज़त मत मांगो। पंख तुम्हारे अपने हैं और आसमान किसी का नहीं।" पोस्ट के बाद उनके बीजेपी में जाने की अटकलें तेज़ हो गई हैं।

Load More