सहज या सुगम; कौनसा ITR फॉर्म आपके लिए है सही?, फाइलिंग से पहले समझे दोनों का फर्क

इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) भरने के लिए 7 फॉर्म उपलब्ध हैं जिनमें से आईटीआर-1 (सहज) और आईटीआर-4 (सुगम) का इस्तेमाल आम टैक्सपेयर्स करते हैं। आईटीआर-1 वे लोग भर सकते हैं जिनकी आमदनी सामान्य और सरल स्रोतों से होती है जबकि आईटीआर-4 वे लोग भर सकते हैं जो बिज़नेस या प्रोफेशन से कमाई करते हैं।

Load More