सांसदों को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले बयान देने से बचना चाहिए: ओम बिरला
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा है कि संविधान के समक्ष सभी धर्म समान हैं। उन्होंने कहा कि सांसदों को किसी भी धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले बयान देने से बचना चाहिए और हमेशा संसद की गरिमा व मर्यादा बनाए रखनी चाहिए। बकौल बिरला, सांसदों को संसद में बोलते समय अनावश्यक आक्रामकता और शोर-शराबे से बचना चाहिए।