साइन बोर्ड पेंटर थे राहत इंदौरी, असली नाम था 'राहत कुरैशी'

शायर राहत इंदौरी का असली नाम 'राहत कुरैशी' था और उनके पिता कपड़ा मिल के मज़दूर थे। राहत के परिवार के करीबी सैयद वाहिद अली ने बताया, "शहर के मालवा मिल इलाके में करीब 50 साल पहले उनकी पेंटिंग की दुकान थी...उस वक्त वह साइन बोर्ड पेंटिंग के ज़रिए आजीविका कमाते थे।" राहत इंदौरी का आज निधन हो गया है।

Load More