सात्विक-चिराग ने रचा इतिहास, विश्व चैंपियनशिप के पुरुष डबल्स में भारत का पहला पदक किया पक्का

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप के इतिहास में पुरुष डबल्स में भारत का पहला पदक पक्का करते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने क्वॉर्टर फाइनल में ताकुरो होकी और यूगो कोबायाशी (जापान) को 24-22, 15-21, 21-14 से हराया। सेमीफाइनल में सात्विक-चिराग का सामना आरोन चिया और सोह वूई यिक (मलेशिया) से होगा।

Load More