सिंगर कविता कृष्णमूर्ति ब्रिटेन में 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' से हुईं सम्मानित
लंदन में वार्षिक 'यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल (यूकेएएफएफ)' में भारतीय गायिका कविता कृष्णमूर्ति को उनके संगीत में योगदान के लिए 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है। इस दौरान कविता ने कहा है, "मैंने हमेशा से ध्यान रखा है कि कोई भी फिल्मी गाना जिसे सुनकर मेरे भाई या मां को शर्मिंदगी महसूस होगी, मैं उसे नहीं गाऊंगी।"