सिंगल चार्ज पर 647 किमी चलने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार है टेस्ला Model S वैरिएंट

टेस्ला ने बताया है कि उसकी Model S लॉन्ग रेंज प्लस कार एक बार चार्ज करने पर 647 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक कार बन गई है। गौरतलब है कि टेस्ला Model S को पहली बार 2012 में पेश किया गया था और यह एक चार्ज पर 426 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती थी।

Load More