सिनेमा हॉल के अंदर खाने-पीने की चीज़ों पर 18% से घटाकर 5% की गई जीएसटी दर
पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने मंगलवार को कहा कि जीएसटी काउंसिल ने सिनेमा हॉल में बिकने वाले खाद्य और पेय पदार्थों पर जीएसटी दर को घटाकर 5% करने की मंज़ूरी दे दी है। इससे पहले इन खाद्य और पेय पदार्थों पर 18% जीएसटी दर लगती थी। वहीं, जीएसटी काउंसिल ने ऑनलाइन गेमिंग पर 28% जीएसटी लगाई है।