सीबीएफसी ने विजय देवरकोंडा की 'द फैमिली स्टार' से 'फ*' जैसे आपत्तिजनक शब्द म्यूट करने को कहा
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने ऐक्टर विजय देवरकोंडा और ऐक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की फिल्म 'द फैमिली स्टार' के मेकर्स से फिल्म में इस्तेमाल हुए 'फ*' व करीब 5 अन्य आपत्तिजनक शब्दों को म्यूट करने को कहा है। सीबीएफसी ने कथित रूप से उस सीन में बदलाव करने को कहा है जिसमें शराब के लेबल का अत्यधिक उपयोग हुआ है।