सुशांत की मौत से 10 दिन पहले उससे बात की थी, वह अच्छा इंसान था: मनोज बाजपेयी

अभिनेता मनोज बाजपेयी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कहा है, "वह अच्छा इंसान था। वह ब्लाइंड आर्टिकल्स को लेकर परेशान हो जाता था।" उन्होंने बताया, "उसे मेरा बनाया मटन पसंद था...कहता था कि आपके घर आकर खाऊंगा। इस बातचीत के 10 दिन बाद उसका निधन हो गया।"

Load More