सेक्स के दौरान पार्टनर की सहमति के बिना कंडोम हटाना अपराध: कनाडा का सुप्रीम कोर्ट

कनाडा के सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सेक्स के दौरान पार्टनर की सहमति के बिना कंडोम हटाने पर किसी व्यक्ति पर यौन शोषण का चार्ज लगाया जा सकता है। कई देशों में सेक्स के दौरान चुपके से कंडोम हटाने (स्टेलथिंग) को अपराध माना गया है और जर्मनी व ब्रिटेन में कई लोगों को इसका दोषी ठहराया जा चुका है।

Load More