सेना से मिलती-जुलती पी-कैप पर आपत्ति के बाद बिना टोपी नज़र आए राज्यसभा के मार्शल
भारतीय सेना से मिलती-जुलती राज्यसभा के मार्शलों की नई यूनिफॉर्म पर सामने आई आपत्तियों के बाद गुरुवार को जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तब मार्शलों की यूनिफॉर्म से टोपी हट चुकी थी। दरअसल, आपत्ति के बाद राज्यसभा के चेयरमैन उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इस मामले में सचिवालय से समीक्षा करने के लिए भी कहा था।