सॉरी डियर भतीजे: 'गर्लफ्रेंड के मैटर' के लिए ₹10,000 मांगने वाले से कुमार विश्वास

कवि कुमार विश्वास ने ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें किसी शख्स ने उन्हें 'चाचा जी' संबोधित कर 'गर्लफ्रेंड के मैटर' के लिए उनसे ₹10,000 की मदद मांगी थी। कुमार ने लिखा, "सॉरी डियर भतीजे! अभी किसी की सांसों की रूठीं हुई महबूबा को मनाने में जुटा हूं। तुम्हारी गर्लफ्रेंड की बाद में सोचूंगा 😜😍👍🇮🇳।"

Load More