स्किन कलर के कारण स्कूल में बुली किया गया, गोरेपन के लिए मां का मेकअप यूज़ किया: मसाबा
नीना गुप्ता और वेस्टइंडीज़ के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी व फैशन डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता ने बताया है कि उनके स्किन कलर को लेकर स्कूल में उन्हें बुली किया जाता था। बकौल गुप्ता, "इसे हल्का करने के लिए एक बार मां के फाउंडेशन का इस्तेमाल किया था...लेकिन स्किन टोन अलग होने के चलते स्कूल में सबको पता चल गया।"