स्कूल की सीढ़ी, दीवार और बाहरी सड़क पर बेंगलुरु में करीब 100 बार लिखा गया 'सॉरी'

बेंगलुरु में एक निजी स्कूल के प्रवेश पर सीढ़ी, दीवार और बाहर की सड़क पर करीब 100 बार 'सॉरी' लिखे जाने की तस्वीरें सामने आई हैं। स्कूल की एक तस्वीर में दिल भी बना हुआ दिख रहा है। एक पुलिस अफसर के अनुसार, "सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक सवार लोग दिखे थे...पहचान कर उनका पता लगाने की कोशिशें जारी हैं।"

Load More