स्कूल-कॉलेज में बच्चे 'पैन्सी' कहकर चिढ़ाते थे, मर्दाना दिखाने वाले कपड़े पहनने पड़ते थे: करण

फिल्ममेकर करण जौहर ने 'ट्वीक इंडिया' से कहा है कि 1980 के दशक में लोग उन्हें पैन्सी (गे शख्स के लिए आपत्तिजनक शब्द) कहते थे। बकौल करण, छात्र उन्हें 'ग्रीन लॉन्स हाई स्कूल का पैन्सी' या 'एचआर कॉलेज का पैन्सी' कहकर चिढ़ाते थे। उन्होंने कहा, "यह मेरी पहचान नहीं थी...कॉलेज में गया तो...मर्दाना दिखाने वाले कपड़े पहनने पड़ते थे।"

Load More