स्टंट शूट करते हुए तेज़ रफ्तार वाहन से बाल-बाल बचे तमिल अभिनेता विशाल, शेयर किया वीडियो
तमिल अभिनेता-निर्माता विशाल कृष्ण रेड्डी ने एक वीडियो ट्वीट कर अपनी आगामी फिल्म 'मार्क एंटनी' के सेट पर एक स्टंट का अनुभव शेयर किया है। शूटिंग के दौरान एक तेज़ रफ्तार प्रॉप वाहन ने नियंत्रण खो दिया और विशाल से कुछ इंच की दूरी से गुज़रते हुए सेट से टकरा गया। उन्होंने कहा, "कुछ सेकेंड...और कुछ इंच की बात थी।"