स्टाफ क्वार्टर से चांदी के 900 दीये बरामद होने के बाद कर्नाटक के मंत्री के खिलाफ केस दर्ज
कर्नाटक के वृहद एवं मध्यम उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी की शुगर फैक्ट्री के स्टाफ क्वार्टर्स से ₹21.45 लाख मूल्य के चांदी के 963 दीये मिलने के बाद निरानी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। केस 'चुनाव संबंधी अवैध भुगतान' से जुड़ी आईपीसी की धारा 171एच के तहत दर्ज हुआ। वह बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।