स्टार्टअप ने विकसित किया वाईफाई सपोर्ट करने वाला कैलकुलेटर, ऐप पर दिखाता है ट्रांज़ैक्शन

भारतीय स्टार्टअप 'टूहैंड्स' ने वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ एक 'स्मार्ट' कैलकुलेटर विकसित किया है जो ट्रांज़ैक्शन को मोबाइल ऐप पर दिखाता है। कैलकुलेटर में 16-मेगाबाइट की बिल्ट-इन मेमोरी है जो 50 लाख ट्रांज़ैक्शन्स स्टोर कर सकती है और यह 2,400 एमएएच की रिचार्जेबल बैटरी से लैस है। 2018 में स्थापित टूहैंड्स को अब तक ₹50 लाख की फंडिंग मिली है।

Load More