स्टीव के निधन के बाद अकेला महसूस किया, उन्होंने सदा के लिए छाप छोड़ दी: एप्पल सीईओ
एप्पल सीईओ टिम कुक ने ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी के ग्रैजुएशन समारोह में वर्चुअली भाषण देते हुए स्टीव जॉब्स के निधन के बाद महसूस किए 'अकेलेपन' पर कहा, "यह सबूत था कि हम दूसरों पर सदा के लिए छाप छोड़ जाते हैं।" उन्होंने कहा, "जो लोग पीछे मुड़कर इस समय में आई असुविधाओं को याद कर सकेंगे...वह खुद को भाग्यशाली मानें।"