स्टीव जॉब्स एक जीनियस थे, मैं उनसे जलता था: बिल गेट्स

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने एप्पल के दिवंगत सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स को "जीनियस" कहते हुए स्वीकार किया है कि उन्हें जॉब्स से जलन होती थी। उन्होंने कहा, "स्टीव लोगों को अत्यधिक-प्रेरित करने वाले जादूगर थे...मैं उन्हें जादू करते देख सकता था...मुझे ईर्ष्या होती थी।" उन्होंने कहा, "कंपनी में लौटने पर...जॉब्स ने जो किया वो...कोई नहीं कर सकता था।"

Load More